15
16
17

November
2024

SGT University, Gurugram, Haryana

Press Meet – VIVIBHA 2024

VIVIBHA: 2024 will be inaugurated by Dr. Mohanji Bhagwat, Param Pujyaneeya Sarsanghchalak of Rashtriya Swayamsevak Sangh, in the gracious presence of Dr. S. Somanath Ji, Chairman of ISRO, and Nobel Peace Laureate Dr. Kailash Satyarthi Ji.

New Delhi / November 13, 2024 : Bharatiya Shikshan Mandal is a national ideological and educational organization aimed at developing Bharat-centric education policy, curriculm, and pedagogy, rooted in integral vision and eternal ethos of Bharat. The Yuva Aayam of the Bharatiya Shikshan Mandal is organizing “Vision for Viksit Bharat (VIVIBHA: 2024) – National Conference of Research Scholars,” with the objective of fostering a research culture among youth by integrating India’s rich cultural heritage with modern research methodologies. This conference will be held from November 15 to 17, 2024, at SGT University, Gurugram, Haryana.

VIVIBHA: 2024 will be inaugurated by Dr. Mohanji Bhagwat, Param Pujyaneeya Sarsanghchalak of Rashtriya Swayamsevak Sangh, in the gracious presence of Dr. S. Somanath Ji, Chairman of ISRO, and Nobel Peace Laureate Dr. Kailash Satyarthi Ji. This three-day event will feature 6 plenary sessions and 11 parallel sessions, where young researchers will receive guidance not only from subject experts of various fields but also from renowned speakers of the nation. Notable speakers include the Honorable Education Minister of India, Shri Dharmendra Pradhan Ji, revered Swami Ramdev Ji, Admiral Dinesh Kumar Tripathi Ji, revered Gyananand Maharaj Ji, Dr. G. Satheesh Reddy Ji, revered Sanjeev Krishna Thakur Ji, Dr. Manmohan Vaidya Ji, Shri Indresh Kumar Ji, and UGC Secretary Prof. Manish Joshi Ji, among other distinguished personalities.

As part of VIVIBHA 2024, a grand exhibition is also being set up using artificial intelligence, focusing on the theme of Research to Realization and Indian Knowledge System. This exhibition will showcase India’s contributions in knowledge and science, spanning from the pioneering insights of ancient sages to the groundbreaking innovations of modern scientists of India. This exhibition will offer insights into the future of education and provide young students and researchers an immersive experience of indigenous teaching methods, key reforms, and technological advancements, inspiring them to contribute to a developed, superior, and self-reliant India. In this research conference, directors of the institutes of national importance, including IIT, IIM, NIT, and IISER, as well as vice-chancellors from various central and state universities, have been invited.

As part of the preparations for VIVIBHA: 2024, the karyakartas of Bharatiya Shikshan Mandal, reached out to more than 1 million students and researchers, over 100,000 teachers, and more than 10,000 educational institutions. Around 1,500 poster release events and research workshops (anandshalas) were conducted across India to equip participants with the skills needed to conduct quality research. A total number of 168771 participants from nearly all states of India registered for research paper writing competition under VIVIBHA: 2024. The submitted research papers were thoroughly evaluated by panels of subject experts from across the country, resulting in the selection of 1,200 outstanding research papers. Certificate Distribution Ceremonies (CDC) were organized in all states of India to honor selected participants at the provincial level. These selected participants will take part in the “VIVIBHA: 2024 – National Conference of Research Scholars,” where the outstanding researchers in each subject area will have the opportunity to present their work before distinguished subject experts.

This event will provide top researchers with internship opportunities at prestigious research institutions, allowing them to advance their research and contribute to the Vision of Viksit Bharat. The Bharat-centric research initiatives will enhance the research quality and foster a spirit of learning, writing skills, and a research aptitude among the youth. VIVIBHA:2024 will motivate the young researchers to conduct studies focused on rural development and preservation of Indian Knowledge System, which is essential for realizing the dream of Viksit Bharat. An international research journal is also planned to be published under the aegis of the Bharatiya Shikshan Mandal, which will provide a global platform for the research conducted in the nation’s interest. VIVIBHA: 2024 will nurture a group of young researchers who will contribute to policy-making by pursuing research and innovation in knowledge, science, and technology, paving the way for a developed India.

भारतीय शिक्षण मंडल एक राष्ट्रीय वैचारिक व शैक्षिक संगठन है, जिसका ध्येय राष्ट्रीय पुनरुत्थान हेतु शिक्षा से सम्बंधित नीति, पाठ्यक्रम तथा पद्धति को भारतीय मूल्यों पर आधारित तथा भारत केंद्रित बनाना है। भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा “विजन फॉर विकसित भारत (विविभा :2024) – अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हमारी समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक अनुसंधान पद्धतियों के साथ समन्वित करते हुए युवाओं में शोधवृत्ति विकसित करना है। यह सम्मेलन 15 से 17 नवंबर 2024 तक एसजीटी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है।

विविभा : 2024 का उद्घाटन इसरो के अध्यक्ष डॉ॰ एस॰ सोमनाथ जी तथा नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी जी की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत द्वारा किया जाएगा। इस तीन दिवसीय शोधार्थी सम्मेलन में युवा शोधार्थियों के मार्गदर्शन हेतु 6 प्लेनरी व 11 पैरेलल सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इस सम्मेलन में युवा शोधार्थियों को विभिन्न विषयों के विषय-विशेषज्ञों के साथ ही देश के प्रख्यात वक्ताओं का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कुछ प्रमुख वक्ताओं में भारत के शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी, पूज्य स्वामी रामदेव जी, एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी जी, गीता मनीषी पूज्य ज्ञानानंद जी महाराज, पूज्य संजीव कृष्ण ठाकुर जी, डॉ. मनमोहन वैद्य जी, श्री इंद्रेश कुमार जी, तथा यूजीसी सचिव प्रो. मनीष जोशी जी सहित अन्य सम्माननीय विभूतियाँ सम्मिलित हैं। इस शोधार्थी सम्मेलन में देश के अनेक राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों जैसे आई॰आई॰टी॰, आई॰आई॰एम॰, एन॰आई॰टी॰, आई॰आई॰एस॰ए॰आर॰ के निदेसक तथा अनेक केंद्रीय विश्वविद्यालयों व राज्य-स्तरीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं को आमंत्रित किया गया है।

इस सम्मेलन में भारतीय ज्ञान परम्परा व शोध से बोध की थीम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। यह प्रदर्शनी प्राचीन ऋषि कणाद से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक कलाम द्वारा भारतीय ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों को दर्शाएगी तथा शिक्षा के भविष्य का एक दृष्टिकोण प्रदान करेगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवा विद्यार्थी व शोधार्थी समय की इस यात्रा में पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों, महत्वपूर्ण सुधारों, और तकनीकी प्रगति का अनुभव करेंगे, जिससे वे विकसित, श्रेष्ठ व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मूर्त रूप प्राण करने की ओर प्रवर्त होंगे।

विविभा :2024 की पूर्व तैयारी के रूप में, गत एक वर्ष से भारतीय शिक्षण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों और शोधार्थियों, एक लाख से अधिक शिक्षकों, और 10 हजार से अधिक शैक्षिक संस्थानों से प्रत्यक्ष संपर्क किया गया। इन प्रयासों के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर 1500 से अधिक पोस्टर विमोचन कार्यक्रम व शोध आनंदशालायें आयोजित की गई। इन शोध आनंदशालाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को उच्च-स्तरीय शोध पत्र लेखन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। विविभा-2024 के अंतर्गत आयोजित की गई शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में भारत के लगभग सभी राज्यों से 1,68,771 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों का देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञों के पैनल ने गहन मूल्यांकन किया, जिसके परिणामस्वरूप 1200 उत्कृष्ट शोध पत्रों का चयन किया गया है। प्रांत स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु भारत के सभी राज्यों में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किए गए। प्रांत-स्तर पर चयनित प्रतिभागी “विविभा : 2024 – अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन” में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के दौरान चयनित सर्वश्रेष्ठ शोधार्थियों को अपना शोध कार्य विषय-विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।

इस आयोजन के माध्यम से उत्कृष्ट शोधार्थियों को प्रतिष्ठित शोध संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने शोध कार्य को पूर्णता प्रदान कर श्रेष्ठ एवं उन्नत भारत अभियान को गति दे सकेंगे। भारतीय ज्ञान संपदा और भारत-केंद्रित शोध कार्य से शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा और युवाओं में अध्ययनशीलता, लेखन क्षमता तथा शोधवृत्ति का विकास होगा। उन्नत भारत के लिए ग्रामीण विकास एवं भारतीय ज्ञान संपदा के संरक्षण और संवर्धन पर शोध हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। भारतीय शिक्षण मंडल के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका का प्रकाशन किए जाने की योजना है, जो भारत हित में किए गए शोध कार्यों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। इस अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन से नीति निर्माण में योगदान देने वाले युवाओं का एक समूह तैयार होगा, जो ज्ञान-विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नवाचार और शोध को प्रोत्साहित कर विकसित भारत की दिशा में नए आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।